Home समाचार गंभीर चोट का शिकार हुईं नजर की डायन मोहना, कराया गया हॉस्पिटल...

गंभीर चोट का शिकार हुईं नजर की डायन मोहना, कराया गया हॉस्पिटल में एडमिट

0

टीवी की कॉमेडियन क्वीन कहीं जाने वाली भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया का शो ‘खतरा खतरा खतरा’ लोगों को काफी पंसद आ रहा है और इन दिनों इस शो को लगातार लोग देख भी रहे हैं. इस समय यह शो मोस्ट पॉपुलर शो बना हुआ है. वहीं इस शो में सेलिब्रिटीज के साथ कई फनी प्रैंक किए जाते हैं और अब हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा स्पेशल एपिसोड शूट करने के लिए खतरा खतरा खतरा के सेट पर गई थीं लेकिन वहां एक स्टंट को करते हुए उन्हें गंभीर चोट लग गई है.

जी हाँ, सामने आने वाली जानकारी के अनुसार शो में एक स्टंट परफार्म करते दौरान मोनालिसा को चोट लग गई और उसी के बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया. वहीं मिली एक रिपोर्ट के मुताबिक मोनालिसा भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, रीम शेख, आदित्य नारायण और रिद्धिमा पंडित के साथ फन टास्क करने वाली थीं और मोनालिसा से पहले ‘कुंडली भाग्य’ फेम श्रद्धा आर्या को भी खतरा खतरा खतरा में स्टंट करते दौरान चोट लग गई थी. वैसे इन दिनों श्रद्धा ‘नच बलिए 9’ में भी नजर आ रही हैं जहाँ वह अपने पार्टनर के साथ जमकर शानदार डांस पेश कर रहीं हैं.

अब बात करें मोनालिसा की तो वह इस समय स्टारप्लस के सीरियल ‘नजर’ में डायन का किरदार निभाती नजर आ रही हैं और शो ने कुछ समय पहले अपने 200 एपिसोड पूरे करे हैं जिसके जश्न की तस्वीरें सामने आईं थीं. मोनालिसा को आप जल्द ही नच बलिये 9 में देखने वाले हैं जहाँ वह मधुरिमा तुली के कई राज खोलने वाली हैं.