Home समाचार यह घर लक्जरी कार जितनी जगह में बना है , सबसे छोटा...

यह घर लक्जरी कार जितनी जगह में बना है , सबसे छोटा होने का दावा, नाम ‘छोटी हवेली’

0

एक लक्जरी कार के बराबर छह वर्ग गज के मकान में हंसता खेलता परिवार रह रहा है। यह हैरत की बात भले ही लग रही हो, लेकिन बुराड़ी क्षेत्र के झाड़ौदा गांव की गली नंबर 62 में एक कारीगर ने अपने हुनर से ऐसा घर तैयार किया है। इस मकान को दिल्ली का सबसे कम क्षेत्रफल में निर्मित मकान होने का दावा किया जा रहा है। आसपास के लोगों ने इसे छोटी हवेली नाम दिया है।

करीब चार वर्ष पहले पवन नाम के युवक ने इस मकान को अपने दोस्त से खरीदा था। मकान की खूबसूरती इसमें की गई नक्काशी और कारीगरी है। इतनी कम जगह में तमाम जरूरी सुविधाओं की मौजूदगी से यह आकर्षण का केंद्र बन चुका है। इतनी कम जगह में तैयार इस मकान में तीन मंजिल हैं। लोग यहां अक्सर सेल्फी लेने पहुंचते हैं। मकान मालिक पवन कुमार ने बताया कि फिलहाल यह मकान किराये पर दिया गया है।

इसका निर्माण करने वाले मिस्त्री ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि कम से कम जगह में भी अच्छी तरह से रहा जा सकता है। मकान के एक फ्लोर पर टॉयलेट, दूसरे पर बेड रूम और तीसरे पर बाथरूम व किचन है। स्थानीय पार्षद रेखा सिन्हा के मुताबिक मकान में एक परिवार भी रहता है जिसे देखने के लिए आसपास के लोग पहुंचते हैं।