Home मनोरंजन दो दिन में 25 लाख लोगों ने देखा निरहुआ की फिल्म ‘लल्लू...

दो दिन में 25 लाख लोगों ने देखा निरहुआ की फिल्म ‘लल्लू की लैला’ का यह गाना…

0

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले दिनेशलाल यादव निरहुआ एक बार फिर अपनी भोजपुरी फिल्मों में अभिनय से धमाल मचा रहे हैं। निरहुआ के गाने या फिल्म के वीडियो यूट्यूब पर रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं। इसी क्रम में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने दो दिन पहले भोजपुरी फिल्म ‘लल्लू की लैला’ का एक गाना ‘जवनिया भइल उड़नबाज’ यूट्यूब पर अपलोड किया था। इस गाने से इंटरनेट पर धमाल मचा रखा है। इस वीडियो को अब तक पच्चीस लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस गाने में निरहुआ यामिनी सिंह के साथ जबरदस्त ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं।

ऐसी भी जानकारी मिली है कि निरहुआ अपनी आने वाली फिल्म ‘निरहुआ द लीडर’ में नेता की भूमिका में दिखेंगे। इस फिल्म में दिनेश के विपरीत अभिनेत्री आम्रपाली दुबे होंगी। फिल्म के निर्देशक वाई जितेंद्र ने बताया कि ओमांस फिल्म्स क्रिएशन के बैनर तले बनने वाली ‘निरहुआ द लीडर’ का म्यूजिकल मुहूर्त हाल ही में संपन्न हुआ है। हिंदी और तेलुगू फिल्मों का निर्देशन कर चुके वाई जितेंद्र ने कहा कि फिल्म की शूटिंग 26 अगस्त से आजमगढ़ और नेपाल में शुरू होगी, जबकि इसे दिसम्बर 2019 में रिलीज किए जाने की संभावना है।