Home समाचार जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन ने बदला लुक, अब न ही वैसी मूंछें,...

जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन ने बदला लुक, अब न ही वैसी मूंछें, न ही हेयरस्टाइल

0

बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद भारतीय सीमाओं पर पाकिस्तान के F-16 विमान को मार गिराने वाले भारतीय वायु सेना के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन ने मिग-21 विमान फिर से उड़ाना शुरू कर दिया है. इस दौरान जब सोशल मीडिया में उनकी तस्वीरें वायरल हुईं तो लोगों ने सबसे पहले उनकी मूछों के बारे में पूछना शुरू कर दिया.

आज विंग कमांडर अभिनंदन ने पठानकोट एयरबेस से वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ के साथ उड़ान भरी. इस दौरान अभिनंदन बिल्कुल नए लुक में दिखे और अपने पहले वाले मूंछ की स्टाइल को भी बदल लिया है. अभिनंदन जब पठानकोट एयरबेस से वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ के साथ मिग 21 में उड़ान भर रहे थे तो वो बिल्कुल अलग और जोश में नजर आ रहे थे. उन्होंने मूंछ की स्टाइल भी बदल लिया है.

अभिनंदन अपनी मूंछ के जरिए लोगों के बीच लोकप्रिय हुए थे. इतना ही नहीं जब वो पाकिस्तान के वापस लौटे तो युवाओं ने उनकी मूछों की स्टाइल कॉपी की. ज्यादातर युवा अभिनंदन के जैसे मूछे रखने लगे थे. उड़ान के बाद एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा, ‘6 महीने बाद अभिनंदन का वायुसेना में स्वागत है. मिग-21 के स्वार्डन में अभिनंदन का फिर स्वागत है. अभिनंदन के साथ मिग-21 में उड़ान भरना सुखद.’

एयर चीफ मार्शल धनोआ ने कहा, ‘अभिनंदन के साथ मेरे तीन संयोग जुड़े हैं. पहला हम दोनों ने युद्ध के दौरान इजेक्ट किया था. सन 88 में मैंने भी विमान से इजेक्ट किया था. बाद में मुझे फ्लाइंग का मौका मिला था और आज अभिनंदन के साथ भी वैसा ही हुआ है.

6 महीने बाद वह फ्लाइंग कर रहे हैं. उन्होंने सभी योग्यताओं को पूरा किया है. दूसरा संयोंग यह है कि हम दोनों ने ही पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. मैं कारगिल में लड़ा और अभिनंदन बालाकोट में लड़े. और तीसरा संयोग यह है कि मैंने अभिनंदन के पिता के साथ भी उड़ान भरी थी और अब इनके साथ भी उड़ान भरी है.’

विंग कमांडर अभिनंदन ने खदेड़ा था पाकिस्तानी विमान 
गौरतलब है कि बालाकोट में भारतीय वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के एक दिन बाद पाकिस्तानी विमानों ने भारत में घुसने की कोशिश की थी, इस कोशिश को नाकाम कर पाकिस्तानी विमानों को विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान ने 27 फरवरी को खदेड़ दिया था.

पाकिस्तानी एफ-16 विमान से डॉगफाइट करते हुए विंग कमांडर अभिनंदन का मिग-21 बाइसन विमान दुर्घटना का शिकार हो गया था और वह पाकिस्तानी सीमा में जा गिरे थे. पाकिस्तान ने उन्हें पकड़ लिया, जिसके बाद 1 मार्च को जिनेवा संधि के तहत उन्हें रिहा किया गया था.

स्वतंत्रता दिवस पर वीर चक्र से सम्मानित 
पाकिस्तान से छूटने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन ने फिर से वायुसेना जॉइन कर ली थी. उनके शौर्य को देखते हुए इस स्वतंत्रता दिवस पर उन्हें वीर चक्र से सम्मानित किया गया.