Home मनोरंजन आप भी पाना चाहते हैं दीपिका और आलिया जैसी चमकदार स्किन तो...

आप भी पाना चाहते हैं दीपिका और आलिया जैसी चमकदार स्किन तो काम में लें अंडा

0

दीपिका हो या आलिया उनके जैसी स्किन हम सभी को चाहिए होती है । उनकी स्किन का आज हर कोई दीवाना है कोई भी ऐसा नही है जिसको उनकी दमकती हुई बेदाग त्वचा पर दिवांगी न हो । लड़कियां तो लड़कियां लड़के भी उनके जैसी स्किन के दीवाने हो चले हैं । वह भी कहहते हैं की स्किन बेदाग हो तो हो अच्छी है ।

आज हम आपको बताने जा रहे हैं उनके जैसी स्किन को पाने का बहुत ही आसान और बहुत ही शानदार तरीका जिकों आप घर पर ही बहुत ही आसानी से अपना सकते हैं । आइये आज हम आपको इस खूबसूरटी के राज के बारे में बता देते हैं की क्या है वो ।

आप नींबू का रस और एग व्हाइट लें अब दोनों को एक साथ मिला कर स्किन पर लगा लें इसके बाद थोड़ी देर के लिए उसको छोड़ दें । हल्के गरम पानी से स्किन को धो लें और स्किन को हल्के हाथों से पोंछ लें । यह आपकी स्किन को बहुत ही खूबसूरत बना देगा ।

दो अंडों के साथ एक टेबल स्पून दही तो मिलाएं। इसे अच्छे से फेट लें और मिक्स के थिक हो जाने पर उसे चेहरे पर लगाएं। करीब 20 से 25 मिनट तक इसे लगे रहने दें। हल्के गर्म पानी से चेहरा धो लें । आपको अपने चेहरे के निखार में बदलाव साफ दिखाई देगा।

एक अंडे को उसके योक के साथ फेट लें और फिर इसमें आधा चम्मच शहद मिलाएं। इसे मिक्स करें और चेहरे व गर्दन के हिस्से पर लगाएं। आधे घंटे बाद फेस पहले हल्के गर्म पानी से और फिर ठंडे पानी से धो लें। इस मिक्स से आपकी स्किन सॉफ्ट होने के साथ ही निखरती और ग्लोइंग भी बनती है।