Home मनोरंजन इन्टरनेट पे छा गया निशा का जादू ,16 लाख बार देखा जा...

इन्टरनेट पे छा गया निशा का जादू ,16 लाख बार देखा जा चुका है वीडियो…

0

हर बार अपने नए अंदाज से दर्शकों को मोह लेने वाली भोजपुरी फिल्मों की जानी-मानी ने एक बार फिर से अपनी अदाओं का जादू चलाना प्रारम्भ कर दिया है। निशा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने ने अपनी आवाज व एक्टिंग से उस मुकाम को हासिल किया है, जिसे हर एक आदमी हासिल करना चाहता है। भोजपुरी युवा दर्शकों के बीच निशा का नाम बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है। इसलिए निशा के वीडियो को इंटरनेट पर बेहद पसंद किया जाता है।

16 लाख बार देखा जा चुका है वीडियो
आए दिन निशा के गाने के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसी क्रम में उनका वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है। यह वीडियो निशा के नए वीडियो एल्बम ‘ऊमर हो गईल 22’, जिसे यूट्यूब पर बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। Zee Music Bhojpuri द्वारा 21 अगस्त को यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक 1,615,310 बार देखा जा चुका है। बता दें, निशा दुबे फिल्म जगत की एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने भोजपुरी सिनेमा की कई फिल्मों में अपने एक्टिंग का जलवा दिखाया है। अपनी दमदार एक्टिंग के चलते अब वह जल्दी ही साउथ के फिल्मों में नजर आने वाली हैं।

अब तक 1 दर्जन से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में कार्य किया है। वहीं, निशा ने अब तक हजारों सुपरहिट स्टेज शो देश व विदेश में किया है। यूं तो निशा की आवाज में हजारों गाने भी आ चुके हैं जो बहुत हिट रहे हैं, फिर वह चाहे फिल्मों में हो या एल्बम में।