Home लाइफस्टाइल खूबसूरती बढ़ाने के लिए अमृत के समान है एलोवेरा जेल, 99% लोग...

खूबसूरती बढ़ाने के लिए अमृत के समान है एलोवेरा जेल, 99% लोग नहीं जानते लगाने का सही तरीका

0

एलोवेरा, जिसे क्वारगंदल, या ग्वारपाठा के नाम से भी जाना जाता है, एक औषधीय पौधे के रूप में विख्यात है। इसकी उत्पत्ति संभवतः उत्तरी अफ्रीका में हुई है। यह प्रजाति विश्व के अन्य स्थानों पर स्वाभाविक रूप से नहीं पायी जाती पर इसके निकट संबंधी अलो उत्तरी अफ्रीका में पाये जाते हैं। इसे सभी सभ्यताओं ने एक औषधीय पौधे के रूप में मान्यता दी है और इस प्रजाति के पौधों का इस्तेमाल पहली शताब्दी ईसवी से औषधि के रूप में किया जा रहा है।
आइए एलोवेरा जेल के फायदे जानते हैं खूबसूरती बढ़ाने के लिए अमृत के समान हैं एलोवेरा जेल लगाने का सही तरीका जान ले फिर देखे इसका कमाल :-
एलोवेरा के फायदे अनगिनत है कुछ फायदों के बारे में तो आप पक्का जानते होंगे पर आज हम आपको इस पौधे के गुण और लाभ से अवगत कराते हैं ताकि आप मान ले कि यह गजब का पौधा है यह एलोवीरा |इसके पूरे विश्व भर में 400 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं परंतु इनमें से केवल पांच प्रजातियां ही हमारे स्वस्थ के लिए गुणकारी है| 
एलोवेरा के फायदे :- 
1) त्वचा की तमाम समस्याएं जैसे – मुहांसे, त्वचा धूप से झुलसी हुई त्वचा , झुर्रियों चेहरे के दाग- धब्बे, आंखों के काले घेरे ,फटी एड़ियों के लिए यह काफी लाभप्रद है । 2) एलोवेरा जेल के इस्तेमाल से त्वचा पर किसी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं होता है या पूर्णतया प्राकृतिक है ।
3) इसका प्रयोग एक पौष्टिक आहार के रूप में भी होता है |विभिन्न मिनरल्स, विटामिन्स से युक्त एलोवेरा थोड़ी गर्मी के साथ अपना प्रभाव देता है ।
4) रोज सुबह इसके लगभग एक छोटे प्याले के सेवन से दिनभर शरीर में ताकत और स्फूर्ति बनी रहती है ।
5) यह खून की कमी को दूर करता है तथा शरीर की रोग- प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है ।
6) जलने ,कटने पर अंदरूनी चोटों पर एलोवेरा अपने एंटी बैक्टेरिया और एंटी फंगल गुण के कारण घाव को जल्दी भरता है ।
7) एलोवेरा जेल या रस में मेहंदी मिलाकर बालों में लगने से बाल चमकदार व स्वस्थ होते हैं ।
8) गुलाबजल में एलोवेरा का रस मिलाकर त्वचा पर लगाने से त्वचा की खोयी नमी को लोटता हैं ।
9) पेट से सम्बंधित समस्याओं में रामबाण उपाय हैं ।
10) एलोवेरा जूस के सेवन से त्वचा में निखार आने लगता है । इसके नियमित सेवन से आपकी त्वचा लंबे समय तक जवा और चमकदार लगती है ।
11) एलोवेरा के रस में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर सिर में लगाने से सिर दर्द में आराम पहुँचता है ।
12) एलोवेरा का इस्तेमाल जैल , बॉडी लोशन , हेयर जैल , स्किन जैल , शेम्पू , साबून , फेसियल फोम , ब्यूटी क्रिम , हेयर स्पा इत्यादि के निर्माण में भी किया जाता है ।
एलोवेरा जेल लगाने का सही तरीका :-
एलोवेरा जेल को चेहरे या शरीर पर लगाने के लिए इसे 10-15 मिनट तक रखें । उसके बाद चेहरे ओर शरीर को ठंडे पानी से धो ले । 10-15 दिन लगातार ऐसा करने से त्वचा में बदलाव आना शुरू हो जायेगे । त्वचा की रंगत निखरेगी तथा त्वचा खूबसूरत और चमकदार हो जाएगी।