Home मनोरंजन केबीसी में पूछा गया इस्लाम से जुड़ा ये सवाल, मुस्लिम होकर भी...

केबीसी में पूछा गया इस्लाम से जुड़ा ये सवाल, मुस्लिम होकर भी कंटेस्टेंट नहीं दे पाया जवाब

0

टीवी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 का तीसरा हफ्ता शुरू हो गया है. पिछले दो हफ्तों में कई प्रतिभागी इस शो से लाखो की धनराशि जीत चुके है. वहीँ तीसरे हफ्ते के पहले एपिसोड में इंदौर के रहने वाले असीम चौधरी हॉट सीट पर बैठे थे.

असीम एक प्राइवेट बैंक कर्मचारी है. कौन बनेगा करोड़पति से वो 12.50 लाख रुपए की धनराशि जीतने में कामयाब रहे थे. हालाँकि वो 25 लाख रुपए के लिए पूछे गए सवाल का सही जवाब नहीं दे पाए. और उन्होंने शो से क्विट कर लिया.

इस दौरान असीम से एक इस्लाम से जुड़ा सवाल भी पूछा गया था. जिसका जवाब उनके पास नहीं था. जबकि असीम खुद मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखते है. उन्होंने लाइफलाइन का इस्तेमाल कर सवाल को बदल लिया.

असीम से पूछा गया सवाल ये था कि इस्लामिक मान्यता के अनुसार इनमें से कौन पैगम्बर नहीं थे. जिसके ऑप्शन में आदम, मोहम्मद, मूसा, और जिब्रील थे. क्या आप इस सवाल का सही जवाब दे सकते है. अगर हाँ हाँ तो कमेंट करके जवाब जरुर दे.