Home समाचार हर दिन मंदी और हर दिन भाजपा सरकार की खामोशी, दोनों बहुत...

हर दिन मंदी और हर दिन भाजपा सरकार की खामोशी, दोनों बहुत खतरनाक: प्रियंका गांधी

0

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अर्थव्यवस्था में सुस्ती और वाहनों की बिक्री में गिरावट को लेकर गुरुवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया कि मंदी पर सरकार की चुप्पी खतरनाक है। उन्होंने यह भी कहा कि बयानबाजी और अफवाहें फैलाने से काम नहीं चलेगा, बल्कि ठोस कदम उठाने होंगे।

प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, “प्रियंका ने ट्वीट कर कहा,काउंटडाउन: हर दिन मंदी की खबर और हर दिन भाजपा सरकार की इस पर खामोशी: दोनों बहुत खतरनाक हैं। 

इस सरकार के पास न हल है न देशवासियों को भरोसा दिलाने का बल है। 

सिर्फ बहानेबाजी, बयानबाजी और अफवाहें फैलाने से काम नहीं चलेगा।”