Home समाचार भारी पड़ा ट्रैफिक नियमों को तोड़ना, ट्रैक्टर का 59 हजार का चालान...

भारी पड़ा ट्रैफिक नियमों को तोड़ना, ट्रैक्टर का 59 हजार का चालान कटा

0

नए मोटर वाहन अधिनियम एक्ट के तहत ट्रैफिक नियमों की अवेहलना करना लोगों को काफी भारी पड़ रहा है। ऐसे में नियमों की अवेहलना करने वाले चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस भी काफी सख्ती से बरत रही है।

मंगलवार दोपहर न्यू कॉलोनी में ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक ट्रैक्टर-ट्राली का चालान काटा गया। पुलिस ने दस नियमों का उल्लघंन करने का दोषी मानते हुए 59 हजार जुर्माना लगाया गया और ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर लिया गया।

ट्रैफिक पुलिस के क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि मंगलवार शाम को ट्रैक्टर-ट्राली तेज रफ्तार में आ रहा थी। उसके द्वारा पहले लाइट जंप की गई और रुकवाने का प्रयास किया गया, लेकिन उसके द्वारा नहीं रोका गया। उसको रोककर चालक से दस्तावेज मांगे गए लेकिन कुछ नहीं मिला। चालान काट कर जब्त किया गया और 59 हजार जुर्माने की पर्ची सौंप दी गई।

तेज आवाज पर बुलेट चालक फंसा 
वहीं दूसरी ओर, तेज आवाज करने पर बुधवार शाम को फरीदाबाद मेंट्रैफिक पुलिस ने हाईवे के बाटा मोड पर एक बुलेट मोटरसाइकिल को रोक लिया। कागजात न होने पर ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट चला रहे युवक का 35 हजार रुपये का चालान कर दिया। चालान के लिए रुपये न होने पर ट्रैफिक पुलिस ने मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया।

इसके अलावा भी शहर में अलग- अलग स्थानों पर 23 हजार रुपये तक के चालान हुए हैं।बुधवार शाम करीब 4:42 पर मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक बल्लभगढ़ जा रहे थे। मोटरसाइकिल पटाखे की आवाज कर रही थी।