Home समाचार दो रुपये महंगा हुआ मदर डेयरी का गाय का दूध, नई कीमतें...

दो रुपये महंगा हुआ मदर डेयरी का गाय का दूध, नई कीमतें लागू

0

राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र (दिल्‍ली-एनसीआर) में प्रमुख दूध आपूर्तिकर्ता मदर डेयरी ने गाय के दूध की कीमत दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी है। ये बढ़ोतरी शुक्रवार से लागू हो गई है। अब ग्राहकों को एक लीटर दूध के लिए 44 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से भुगतान करना होगा।

इस बढ़ोतरी के बारे में कंपनी ने कहा है कि वह किसानों से कच्चा दूध खरीदने के लिए अधिक भुगतान कर रही है। इस वजह से उसे गाय के दूध की कीमत बढ़ानी पड़ रही है। हालांकि, कंपनी ने अन्य किसी दूध की कीमत में बढ़ोतरी नहीं की है।

मदर डेयरी के प्रवक्ता ने कहा कि पिछले दो-तीन महीने में गाय के कच्चे दूध की खरीद पर उसे ढाई से तीन रुपये प्रति लीटर अधिक का भुगतान करना पड़ रहा है। प्रवक्‍ता ने कहा कि इस वजह से ये बढ़ोतरी की गई है। प्रवक्ता ने कहा कि छह सितंबर से गाय के दूध के आधा लीटर के पैक की कीमत 23 रुपये और एक लीटर के पैक की कीमत 44 रुपये प्रति लीटर होगा। उल्लेखनीय है कि मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में 30 लाख लीटर दूध की आपूर्ति करती है, जिसमें आठ लाख लीटर गाय का दूध होता है।