Home समाचार 40 मंजिला इमारत बनी झरना, ट्विटर यूजर ने कहा- इसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन...

40 मंजिला इमारत बनी झरना, ट्विटर यूजर ने कहा- इसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन बना दें…

0

 शहर में हुई भारी बारिश के बीच दक्षिण मुंबई में एक बहुमंजिला इमारत झरना बन गई। छत पर पानी भरने के कारण इसका पानी ओवरफ्लो होकर नीचे गिर रहा था। देखने में यह वाटरफॉल जैसा लग रहा था। यह 40 मंजिला इमारत मुंबई के कफ परेड इलाके में स्थित है। इसे देखने के लिए भीड़ लग गई और कई वीडियो बनाते हुए भी नजर आए।

ट्वीटर पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने मजाक किया तो कुछ ने इसे गंभीर भी माना। एक यूजर ने कहा कि इस इमारत को टूरिस्ट डेस्टिनेशन बना देना चाहिए और इसके लिए टिकट भी लगना चाहिए। वहीं, एक महिला ने इसे गंभीरता से लिया और पूछा कि क्या यह सही में कफ परेड इलाका है, ऐसा कैसे हो सकता है। वहीं इसी इमारत में रहने वाले रोहन ने बताया कि मैं इसी इमारत के 32वें माले पर रहता हूं। हमें ऐसा लगा जैसे हमारी इमारत से कोई झरना गिर रहा हो।