Home समाचार प्रधानमंत्री की नेतृत्व क्षमता के मुरीद हुए बंगलूरू के पुलिस कमिश्नर, कहा-...

प्रधानमंत्री की नेतृत्व क्षमता के मुरीद हुए बंगलूरू के पुलिस कमिश्नर, कहा- आज अनमोल सबक सीखा

0

चंद्रयान-2 के असफल होने के बाद इसरो प्रमुख डॉ. के सिवान अपने आंसू रोक नहीं पाए। उन्हें रोता देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें गले लगाकर उनकी पीठ थपथपाई और ढाढस दिया। इस वाकिये को देख रहे बंगलूरू के पुलिस कमिश्नर भास्कर राव प्रधानमंत्री मोदी की नेतृत्व क्षमता के मुरीद हो गए। भास्कर राव ने इस घटना को ट्विटर पर शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘पुलिस कमिश्नर होने के नाते, मैं उस पल का गवाह बना जब प्रधानमंत्री दुखी डॉ. सिवान को ढाढस बंधा रहे थे, बेहतरीन नेतृत्व, संकट के समय शांत बने रहना, वैज्ञानिक समुदाय में फिर विश्वास लाना और देश की प्रगति के लिए आशा का निर्माण करना… मैंने आज बेहद अनमोल सबक सीखा…’

चंद्रयान 2 के विक्रम लैंडर से संपर्क टूट जाने से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के कई वैज्ञानिकों के साथ-साथ उनके प्रमुख डॉ. के सिवन भी भावुक हो गए। खुद को संभालते-संभालते आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने वह रो पड़े। उन्हें निराश देखकर प्रधानमंत्री ने उन्हें गले लगाकर ढांढस भी बंधाया।