Home समाचार वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने इन बड़ी हस्तियों का लड़ा था केस,...

वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने इन बड़ी हस्तियों का लड़ा था केस, तस्वीरों में देखें…

0

दिग्गज वकील राम जेठमलानी का रविवार सुबह 95 साल की उम्र में निधन हो गया है. जेठमलानी पिछले दो हफ्ते से काफी बीमार चल रहे थे. बीमारी के चलते वो इतने कमजोर हो गए थे कि अपने बेड से उठ भी नहीं पा रहे थे. जेठमलानी ने अपने वकालत करियर में कई हाई प्रोफाइल आपराधिक मुकदमों को लड़ा.

राम जेठमलानी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारों सतवंत सिंह और केहर सिंह के वकील के तौर पर पेश हुए थे. उन्होंने एम्स के डॉक्टर और इंदिरा गांधी के शव का पोस्टमार्टम करने वाले टी डी डोगरा द्वारा दिए गए मेडिकल प्रमाणों को चैलेंज भी किया था.

जेठमलानी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों का मद्रास हाई कोर्ट में 2011 में केस लड़ा था.

राम जेठमलानी अंडरवर्ल्ड डॉन हाजी मस्तान के भी वकील बने थे.

सोहराबुद्दीन हत्या कांड में वर्तमान गृहमंत्री अमित शाह के वकील राम जेठमलानी ही थे.

जेठमलानी ने बहुचर्चित जेसिका लाल हत्याकांड में अभियुक्तों की वकालत की थी.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने चारा घोटाले में फंसने पर जेठमलानी को अपना वकील बनाया था.

दिवंगत नेता और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के आय से अधिक संपत्ति मामले में फंसने पर राम जेठमलानी ने वकालत की थी.

राम जेठमलानी ने सेबी मामले में सुब्रत राय सहारा की वकालत की थी.

राम जेठमलानी जोधपुर बलात्कार मामले में आसाराम बापू के वकील रहे.

योग गुरु बाबा रामदेव के रामलीला मैदान मामले में जेठमलानी ने वकालत की.