Home समाचार गाड़ी पर लिखा था मदर डेयरी, अंदर थी शराब की पेटियां

गाड़ी पर लिखा था मदर डेयरी, अंदर थी शराब की पेटियां

0

दादरी कोतवाली पुलिस ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से एक गाड़ी में 100 पेटी शराब बरामद की है। हापुड़ निवासी एक युवक को गिरफ्तार भी किया गया है। आरोपित हरियाणा से अरुणाचल प्रदेश की शराब बुलंदशहर में खपाने के लिए ले जा रहा था। ज्ञात हो कि जिस गाड़ी में शराब भरी थी, उस पर मिल्क प्रॉडक्ट कंपनी मदर डेयरी का नाम लिखा हुआ था।

कोतवाली प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि टीम शनिवार रात बील अकबरपुर गांव के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर एक गाड़ी में शराब तस्करी की सूचना मिली। दिल्ली की ओर से आ रही पिकअप गाड़ी को रोकने का इशारा किया गया तो चालक ने स्पीड बढ़ा दी।

पुलिस टीम ने घेरकर उसे पकड़ा तो पहले मदर डेयरी का नाम लेकर गुमराह करने की कोशिश की गई। जिसके बाद गाड़ी की तलाशी में 100 पेटी अरुणाचल प्रदेश मार्का शराब मिली। इस बारे में कैंटर चालक हापुड़ निवासी अमित यादव कोई कागजात नहीं दिखा सका।