Home समाचार 2000 निकालने पहुंचे लोगों को ATM से मिले 20 हजार रुपये!

2000 निकालने पहुंचे लोगों को ATM से मिले 20 हजार रुपये!

0

मथुरा में तकनीकी गड़बड़ी के चलते घंटाघर पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम धारकों के लिए पिछले पांच दिन किसी दीवाली से कम नहीं रहे।

दरअसल, इस एटीएम से दो हजार की जगह बीस हजार निकले. जबकि लोगों के खाते से सिर्फ अंकित की गई धनराशि ही कटी पाई गई. इस तरह लगभग 10 लाख सात हजार रुपये एटीएम से निकलने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

रिपोर्ट के अनुसारबताया जा रहा है कि एटीएम में कैश डालने वाली सीएमएस कंपनी के कर्मचारी तीन सितंबर को 18 लाख रुपये कैश डालकर गए थे. उसके बाद तकनीकी गड़बड़ी के चलते एटीएम से दो हजार की जगह 20 हजार रुपये निकलने लगे।

एटीएम पर कोई गार्ड न होने से इसका पता नहीं लग सका. इसकी जानकारी उस समय हुई, जब एक एटीएम धारक ने बताया कि 20 हजार रुपये निकालने गए थे, लेकिन एटीएम से 50 हजार रुपये निकले थे. जबकि उनके खाते से महज 20 हजार रुपये ही कटे।

एटीएम धारक रुपये वापस करने बैंक गया, तब इसकी जानकारी हुई. बैंक अधिकारियों ने आनन-फानन में एटीएम को बंद कर इसकी जानकारी कैश डालने वाली कंपनी के अधिकारियों को दी।