Home समाचार 14 दिन बाद आज महंगी हुई पेट्रोल-डीजल की कीमत, फटाफट जानें नए...

14 दिन बाद आज महंगी हुई पेट्रोल-डीजल की कीमत, फटाफट जानें नए रेट्स

0

पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमत आज 14 दिन बाद महंगी हुई है. पिछले महीने की 26 तारीख को पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी देखी गई थी. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमत आज 5 पैसे महंगी हुई हैं. मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत में 1 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. चार महानगरों में डीजल की कीमत आज 5-6 पैसे बढ़ी है.

इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार मंगलवार को ग्राहकों को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 71.76 रुपये, 77.45 रुपये, 74.49 रुपये और 74.56 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर ग्राहकों को चारों महानगरों में डीजल के लिए क्रमश: 65.14 रुपये, 68.32 रुपये, 67.55 रुपये और 68.84 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ेंगे.

पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन घटते-बढ़ते रहते हैं. पेट्रोल-डीजल का नया दाम सुबह 6 बजे से लागू हो जाता है. इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है.

अपने शहर के दाम आप रोजाना ऐसे चेक कर सकते हैं. SMS के जरिए उपभोक्ता किसी विशेष रजिस्टडर्ड नंबर पर एसएमएस भेजकर कीमतों के अपडेट की जांच कर सकते हैं और उन्हें वर्तमान मूल्य के बारे में मैसेज के माध्‍यम से सूचित किया जाएगा. इंडियन ऑयल ग्राहक RSP<डीलर कोड> 92249 9 2249 को भेज सकते हैं. बीपीसीएल ग्राहकों को RSP<डीलर कोड> 9223112222 पर भेजना होगा. एचपीसीएल ग्राहकों को HPPRICE<डीलर कोड> 9222201122 पर भेजना होगा.