Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें जंगल में जीप से नींद में मां की गोद से गिरी मासूम,...

जंगल में जीप से नींद में मां की गोद से गिरी मासूम, रेंगकर पहुंची सुरक्षित जगह

0

केरल के इडुक्की जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां घने जंगलों के बीच से गुजर रही जीप से एक साल की मासूम सड़क पर गिर गई और माता-पिता सोते रहे। बच्ची रेंगते हुए नजदीकी चेक पोस्ट पर पहुंच गई, जहां मौजूद वन अधिकारियों की नजर उस पर पड़ी। जिसके बाद बच्ची को उसके माता-पिता तक पहुंचाया गया। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि राजमाला में रविवार रात बच्ची के माता-पिता जीप से लौट रहे थे। दोनों पीछे की सीट पर बैठे थे। बच्ची मां की गोद में थी। थकान के कारण माता-पिता की आंख लग गई और बच्ची नीचे गिर गई। कई किलोमीटर दूर पहुंचने के बाद उन्हें बच्ची के न होने का अहसास हुआ। चेक पोस्ट पर लगे सीसीटीवी फुटेज में बच्ची जीप से गिरते और रेंगते हुए दिखाई दे रही है। वन अधिकारियों के मुताबिक, चेक पोस्ट के निकट उन्हें एक बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। बच्ची जिस रास्ते पर थी, उस पर हाथियों समेत कई जंगली जानवर आते जाते रहते हैं। जीप से गिरने के कारण बच्ची के चेहरे और माथे पर मामूली चोटें आईं और उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मंदिर दर्शन करने गए थे माता-पिता

पुलिस के मुताबिक, बच्ची और उसके परिजन कांबलीकंदम में रहते हैं और तमिलनाडु के पलानी मंदिर में दर्शन करने के बाद घर लौट रहे थे। मुन्नार के सब इंस्पेक्टर संतोष केएस ने बताया कि जब माता-पिता को बच्ची के गिरने का पता चला तो उन्होंने वेल्लाथुवल पुलिस स्टेशन में खबर की, लेकिन तब तक हमने सभी थानों को बच्ची के बारे में सूचित कर दिया था। सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद रविवार देर रात डेढ़ बजे बच्ची को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया।