Home जानिए इन तस्वीरों को घर में लगाने से करें परहेज

इन तस्वीरों को घर में लगाने से करें परहेज

0

आमतौर पर लोग अपने घर को सजाने के लिए अक्सर तस्वीरों का सहारा लेते हैं। यह तस्वीरें उनके घर को खूबसूरत बनाने के साथ-साथ उसमें एक नई जान भी डाल देती हैं। लेकिन आपको अपने घर के लिए किसी भी तस्वीर का चुनाव करते समय बेहद सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है।

अगर आप अपने घर के लिए गलत तस्वीर का चयन करते हैं तो इससे आपके घर में दुख, परेशानी व नकारात्मकता का वास हो सकता है। आईए जानें इन तस्वीरों को घर में लगाने से करें परहेज-

हिंसक पशु की तस्वीर को घर में लगाने से वहां के वातावरण में अशांति आती है। वास्तु के अनुसार घर में हिंसक पशु की तस्वीर रखने से कई सारे कष्ट भी को झेलने पड़ सकते है।

प्यार की निशानी ताजमहल को घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश करती है। इसको रखने से घर के लोग ज्यादातर बीमार ही रहते हैं।

भगवान शिव की तांडव करते हुए यानि नटराज की मुर्ति को कभी घर में नहीं रखना चाहिए। नटराज की मुर्ति को घर, ऑफिस में रखने से तनाव उत्पन्न होता है।

कभी भूलकर भी डूबते जहाज या नाव की तस्वीर को घर में नहीं रखना चाहिए। इसको रखने से पारिवारिक रिश्तों में मतभेद रहता हैै। इसके अलवा घर में तनाव का वातावरण रहता है।