Home मनोरंजन अपने पति को भूल गई दीपिका पादुकोण, जानकर रणवीर सिंह भी होंगे...

अपने पति को भूल गई दीपिका पादुकोण, जानकर रणवीर सिंह भी होंगे शॉक्ड

0

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को आप जल्द ही कई फिल्मों में देखने वाले है जिसमे छपाक और 83 शामिल है। इसके अलावा बीते दिन यानी रविवार को दीपिका पादुकोण लिव लाफ लव ‘LLL’ के लेक्चर सीरीज के लॉन्च इवेंट में शामिल होने दिल्ली आईं थी। इस इवेंट के दौरान उन्होंने रियल लाइफ में अपने हर किरदार बेटी-बहन-एक्टर का जिक्र किया, लेकिन वो रणवीर सिंह की पत्नी कहना भूल गई। उनका ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे वो अपने पति को भूल गई।

मानसिक परेशानी से जूझ रहे लोगों के लिए दीपिका ने LLL फाउंडेशन की शुरूआत की है। LLL के नए लेक्चर सीरीज के लॉन्च के लिए वे रविवार को अपने पैरेंट्स समेत दिल्ली पहुंची थी।

लोगों की मानसिक परेशानियों पर बात करने के दौरान उन्होंने अपने रियल लाइफ के सभी किरदारों का जिक्र किया। दीपिका पादुकोण ने कहा कि, ‘मैं एक बेटी, बहन, एक्टर हूं।’ इतना कहने के बाद किसी ने उनके पत्नी होने की बात को पीछे से प्रॉम्प्ट किया।

इस पर दीपिका ने अपनी लाइन को हंसते हुए पूरा किया कि, ‘एक पत्नी भी, हे भगवान मैं भूल गई।’ इस इवेंट में दीपिका अपनी बहन अनीशा, पिता प्रकाश पादुकोण और मां उजाला के साथ पहुंची थी। दीपिका के इस रिएक्शन पर ये देखना है कि रणवीर सिंह इस पर क्या प्रतिक्रिया देंगे।