Home समाचार आनंद महिंद्रा ने ट्वीट की सीधी-उल्टी बस की तस्वीर, किसी ने कहा...

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट की सीधी-उल्टी बस की तस्वीर, किसी ने कहा ‘विक्रम बेताल’ तो किसी ने ‘गुरु-चेला’

0

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने एक अनोखी बस की तस्वीर डालकर ट्विटर पर रचनात्मक बहस छेड़ दी। देश के इस बड़े कारोबारी ने मंगलवार को अपने ट्विटर एकाउंट पर सीधी-उल्टी बस की एक तस्वीर अपलोड की और लोगों से इसे क्रिएटिव कैप्शन यानी कि रोचक शीर्षक देने की अपील की और इनाम देने की घोषणा की। इसके बाद लोगों ने काफी रोचक जवाब दिए। यह तस्वीर काफी ज्यादा वायरल हो गई। बुधवार सुबह तक आनंद महिंद्रा के ट्वीट पर लगभग 25 हजार जवाब आ चुके थे। 12 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक, जबकि 1400 लोग इसे रिट्वीट कर चुके थे। आनंद महिंद्रा ने विजेता को महिंद्रा गाड़ी का डाई-कास्ट मॉडल इनाम में देने की घोषणा की है।

 किसी ने कहा- ‘परिवर्तिनी’ तो कोई बोला- मोदी है तो मुमकिन है

शीर्षक देने वालों में रमन अग्रवाल ने लिखा-चक्के पर चक्का चक्के में गाड़ी, दौड़े अगाड़ी भागे पिछाड़ी, अपनी गाड़ी। वहीं दिलीप पंचोली और अन्य कई यूजरों ने इसे गुरु-चेला कैप्शन देते हुए लिखा कि ऐसे तो बचपन में “गुरु- चेला” फोटो ही देखी थी आज बस भी देख ली

यूजरों ने दिए ऐसे-ऐसे कैप्शन

  • चक्के पर चक्का चक्के में गाड़ी, दौड़े अगाड़ी भागे पिछाड़ी, अपनी गाड़ी
  • ऐसे तो बचपन में “गुरु- चेला” फोटो ही देखी थी आज बस भी देख ली
  • विक्रम बेताल सिर पर पैर रखकर भागना
  • ट्रबल डेकर हेड ओवर हील्स
  • मोदी है तो मुमकिन है