Home मनोरंजन बॉलीवुड के इन सितारों ने छुपाकर रखी अपनी शादी, किसी ने तलाक...

बॉलीवुड के इन सितारों ने छुपाकर रखी अपनी शादी, किसी ने तलाक तो किसी ने बच्चा होने पर किया खुलासा

0

बॉलीवुड के सितारें अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर तो हमेशा से ही काफी सीक्रेट रहे है।कभी-कभी तो इनके बारे में लोगों को सालों तक पता ही नहीं चलता। ऐसे भी सेलेब्स हैं जिन्होंने अपनी शादी की बात को काफी दिनों तक सबसे छिपाकर रखातो आइए आज बात करते है इन सितारों के बारे में जिन्होनें अपनी शादी छुपाकर रखी और बाद में किसी ने तलाक के साथ तो किसी ने अपने पहले बच्चे की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर करते हुए ये जानकारी दी।तो आइए जानते है इन सितारों के बारे मेः

रेखा और विनोद मेहराः बॉलीवुड की मिस्ट्री गर्ल कहलाने वाली रेखा ने विनोद मेहरा से शादी की थी।दरअसल इनकी शादी काफी मुश्किलों भरी रही थी कहा जाता है कि जब वो कोलकाता में शादी कर रेखा को सीधे एयरपोर्ट से अपने घर ले गए और रेखा ने विनोद मेहरा की मां कमला मेहरा के पांव छूने चाहे तो उन्होंने उन्हें धक्का दे दिया। विनोद मेहरा की लाख कोशिश के बाद भी विनोद की मां ने रेखा को स्वीकार नहीं किया और ये रिश्ता खत्म हो गया।

मेघना नायडू और लुईस- ‘कलियों का चमन’ गाने से फेमस होने वाली एक्ट्रेस मेघना नायडू को आखिर कौन नहीं जानता है।मेघना ने पुर्तगाली टेनिस प्लेयर से गुपचुप तरीके से शादी की। हालांकि इससे पहले दोनों 6 महीनें तक रिलेशन में रहे थे।मेघना ने 25 दिसंबर 2016 को मुंबई में शादी की थी।और दो साल बाद अपनी शादी का खुलासा किया था।

जॉन अब्राहम और प्रिया रुचालःभले ही जॉन अब्राहम बिपाशा बसु के साथ रिलेशन में रहे हो।प्रिया रुचाल से उनकी शादी का पता काफी बाद में चला। प्रिया को वो आज भी मीडिया से बहुत बचा के रखते हैं।हालांकि अब जॉन की फिल्म स्क्रीनिंग पर प्रिया मीडिया से इंटरेक्ट होती है।

साजिद नाडियाडवाला और दिव्या भारतीःबॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाल ने अभिनेत्री दिव्या भारती से शादी की थी।दोनों अपनी शादी को लेकर कभी चर्चा में नहीं आए इतना ही नहीं आपको बता दें दोनों की शादी दिव्या भारती के दुनिया छोड़ने के बाद भी कंफर्म नहीं हो पाई थी।

जूही चावला और जय मेहताः इसी लिस्ट में शामिल एक्ट्रेस जूही चावला लंबे समय तक जय मेहता को अपना अच्छा दोस्त बताती रहीं। काफी समय बाद ये भेद खुला कि दोनों मियां-बीवी हैं। हालांकि दोनों की शादी को लेकर हमेशा से ही बाद में चर्चा होती रही है।

रानी मुखर्जी और आदित्या चोपड़ाः इसी लिस्ट में शामिल एक्ट्रेस रानी ने भी यशराज प्रोड्क्शन के मालिक आदित्य चोप़ड़ा से साल 2012 में शादी रचाई थी।दोनों ने अपनी शादी को कई महीने तक छुपा कर रखा था हालांकि कपल की एक बेटी भी है लेकिन अभी तक दोनों की बेटी की कोई तस्वीर सामने नहीं आई है।

लारा दत्ता और महेश भूपतिः इसके अलावा इस लिस्ट में शामिल मिस यूनिवर्स लारा दत्ता ने भी महेश भूपति से गुपचुप शादी रचाई थी।विदेश में हुई इस शादी की भनक किसी को कानों कान नहीं लगी बाद में दोनों ने एक तस्वीर के जरिए शादी की ऑफिशियल अनाउसमेंट की थी।