Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें मुंबई में चार मंजिला इमारत का हिस्सा गिरा, राहत एवं बचाव कार्य...

मुंबई में चार मंजिला इमारत का हिस्सा गिरा, राहत एवं बचाव कार्य जारी

0

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है. शहर के लोकमान्य तिलक रोड पर स्थित चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा गिर गया है. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

बृहनमुंबई म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (BMC) के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) ने बताया कि लोकमान्य तिलक रोड पर जिस चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा गिरा है, उसमें कोई भी फंसा हुआ नहीं है. उन्होंने बताया कि यह इमारत पहले से ही खाली थी. खतरा के अंदेशा को ध्यान में रखकर बीएमसी ने इसे पहले ही खाली करा लिया था.