Home समाचार 10 साल से ‘मशीनी दिल’ के साथ जिन्दा है ये शख्स.

10 साल से ‘मशीनी दिल’ के साथ जिन्दा है ये शख्स.

0

आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताएंगे जो कि मशीनी दिल के साथ जिंदा है और वो पिछले दस सालों से । जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि ये शख्स पश्चिम बंगाल में रहता है और इसका नाम सुरेश दुगर है । सुरेश दुगर एक उद्योगपति हैं, जो कुछ समय पहले तक दिल की बीमारी से ग्रसित थे । सुरेश को बचाने के लिए कई तरह की दवाई दी गई, लेकिन कुछ नहीं । आखिरकार उनका ऑपरेशन भी किया गया, किन्तु उससे भी ज्यादा फायदा नहीं हुआ । जो भी थोड़ा बहुत सुरेश का दिल काम कर रहा था, उससे उनके जिन्दा रहने की उम्मीद अधिक नहीं थी क्योंकि ऑपरेशन के बाद भी उनका दिल जितना काम करना चाहिए उतना काम नहीं कर रहा था ।

जिसके बाद सुरेश के शरीर में एक आर्टिफीशियल हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया, क्योंकि इसके अतिरिक्त और कोई रास्ता नहीं था और उसके बाद उनको ये हार्ट लगा दिया गया और आज सुरेश बिल्कुल सही है । इसके साथ ही आपको बता दें कि, इस दिल की कीमत करीब 60 लाख रूपए हैं ।