Home मनोरंजन VIDEO : जिस पति की तारीफ करती नहीं थक रही थीं राखी,...

VIDEO : जिस पति की तारीफ करती नहीं थक रही थीं राखी, उसने बुरी तरह रुलाया, वीडियो में लगाती दिखीं गुहार

0

नई दिल्ली। बॉलीवुड की आयटम गर्ल कही जाने वाली राखी सावंत एक बार फिर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बुरी तरह से रो रही हैं। वो कह रही हैं कि पति उनकी बात नहीं सुन रहे इसलिए वो परेशान हैं और पति की ये आदत उन्हें परेशान कर रही है। कुछ समय पहले राखी ने अमेरिका के रितेश नाम के कारोबारी से शादी कर लेने की बात कही थी। अभी तक रितेश का तारीफों के पुल बांधने वाली राखी ने अब ये वीडियो शेयर किया है।पति से पूछा क्या मुझ पर तरस नहीं आता

राखी ने इंस्टा पर जो वीडियो शेयर किया है। उसमें उनकी आंखों मे आंसू बह रहे हैं। वीडियो में वो रोते हुए कह रही हैं, तुम जो बोलोगे मैं करूंगी लेकिन मुझे इग्नोर मत करो। मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकती हूं। मैं आपको बहुत प्यार करती हूं और आपको मुझ पर जरा तरस नहीं आता।

कुछ दिन पहले भी रो रही थीं
कुछ दिन पहले भी रो रही थीं राखी

राखी ने कुछ दिन पहले भी वीडियो शेयर किया था। वीडियो में वह फिल्म पूरब पश्चिम का गाना कोई जब तुम्हारा हृदय तोड़ दे, तो दूसरी में जीती थी जिसके लिए गाते हुए रो रही थीं। इस पर सोशल मीडिय यूजर्स ने भी उनसे चुटकी ली थी। यूजर्स ने उनके पूछा कि क्या उनके पति ने उन्हें छोड़ दिया क्या? तो कुछ ने पूछा है कि कहीं तुम्हारा तलाक तो नहीं हो गया।

राखी करती रहती हैं कई तरह की बातें

राखी सावंत ने कुछ दिनों पहले बताया था कि उन्होंने एक एनआरआई से शादी कर ली है। उन्होंने पति का नाम रितेश बताया है। हालांकि राखी के पति अब तक किसी के सामने आए नहीं हैं। राखी का कहना है कि वो बहुत शर्मीले हैं, इसलिए कैमरा से दूर रहते हैं। कई लोग ये भी सवाल उठाते रहते हैं कि राखी ने शादी की है या वो सिर्फ पब्लिसिटी के लिए ही ये सब कर रही हैं। हालांकि सावंत ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम वीडियो शेयर कर कहा है कि अपने पति रितेश को वो बिग बॉस 13 में लाएंगी और से मिलवाएंगी।