Home समाचार वर्दी का रौब दिखा कर पुलिस जवानों ने राहगीरों को लूटा

वर्दी का रौब दिखा कर पुलिस जवानों ने राहगीरों को लूटा

0

जहां एक तरफ सरकार व प्रसाशन नशे के खिलाफ अभियान जोरशोर से चला रही है वही दूसरी ओर कुछ पुलिस कर्मी अपनी वर्दी की धौंस दिखाकर आम जनता को परेशान कर रहे है। आज ऐसा ही एक मामला थाना डमटाल के अंतर्गत सामने आया है । जिसमे चिट्टे के खात्मे के लिए धर्मशाला से स्पैशल फोर्स मंगवाई गई थी। इस फ़ोर्स को रविवार को ही संवेदनशील इलाको में तैनात किया गया था। गत रात इनमें से चार पुलिस कर्मियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात ग्यारह बजे नाका लगाया हुआ था।

इस दौरान एक गाड़ी में सवार घनश्याम सिंह सपुत्र सुरजीत सिंह निवासी गांव चारौली तहसील दीनानगर जिला गुरदासपुर और लवली कुमार सपुत्र महेश कुमार निवासी चारोली , पंजाब जब जम्मू से अपने गांव चारौली की तरफ जा रहे थे , तो संघेड़ पुल के नजदीक चार लोगों द्वारा जिनमे एक वर्दी में जबकि तीन अन्य सादे कपड़ों में थे , ने उनके द्वारा उनकी गाड़ी को चैकिंग के लिये रोका। बाद में इन पुलिस कर्मियों द्वारा अपनी वर्दी की धौंस दिखाकर उनके साथ मारपीट की गई व उन्हें अपनी दो बाइको में तेल डलवाने के लिए बाध्य किया ।

यही नही उन्हें लेकर वे सभी नजदीकी एटीएम पर भी गए । किन्तु एटीएम बन्द होने के चलते वे इन्हें एक पेट्रोल पंप पर ले गए व कार्ड स्वाइप करके चार हजार रुपये नगदी भी निकाल ली व दूसरे व्यक्ति की जेब से 5300 रुपये और मोबाइल आदि भी छीन लिए । और उनपर चिट्टे का केस डालने की धमकी देने लगे।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए डीएसपी डॉ साहिल अरोड़ा ने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मियों को शिकायत के आधार पर हिरासत में लेकर धारा 323, 341, 384, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।