Home लाइफस्टाइल आपके एथनिक लुक को कम्प्लीट करेंगे ये पोटली बैग्स, जरूर करें ट्राई

आपके एथनिक लुक को कम्प्लीट करेंगे ये पोटली बैग्स, जरूर करें ट्राई

0

इस नवरात्रि आप अपने ट्रेडिशनल लुक को कम्पलीट करने के लिए ड्रेस के साथ-साथ ज्वेलरी और मैचिंग बैग्स भी जरूरी कैरी करें। अगर आप लहंगा, सूट या साड़ी पहनने वाली हैं तो इसके साथ ये ट्रेंडी पोटली बैग खूब जचेंगे। साथ ही यह हमारे एथनिक लुक को कम्पलीट करेंगे।
आजकल बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के बीच भी पोटली बैग्स कैरी करने का क्रेज दिख रहा है। हालांकि, इसका फैशन हमेशा से चलन में है। कई दशकों पहले से हमारी बड़ी बुजुर्ग अपने ट्रेडिशनल लुक के साथ पोटली बैग्स कैरी करती आई हैं। तो आइए आज हम आपको तस्वीरों के जरिए बताते हैं कि इन बैग्स को कैसे कैरी कर सकते हैं…

सिम्पल साड़ी के साथबॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर रेड कलर की साड़ी और गोल्डेन पोटली बैग के साथ बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं। वहीं कॉन्ट्रास्ट रंग के पोटली बैग के साथ आथिया शेट्टी का लुक जरा हटके लग रहा है।

हैवी साड़ी के साथअपनी हैवी साड़ी के साथ गोल्डेन कलर के ऐम्बेलिश्ड पोटली बैग को कैरी करके रेखा हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस तरह के पोटली बैग कैरी करने से हम आराम से अपने साड़ी व लहंगे को संभाल सकते हैं। साथ ही ये हमें कम्पलीट ट्रेडिशनल लुक देते हैं।

साधारण ड्रेसेस के साथगीता बसरा का गोल्डन बैग उनकी ड्रेस के साथ तो मैच कर ही रहा है, साथ ही उनके ट्रेडिशनल लुक को भी कम्पलीट दिखा रहा है।

सूट्स के साथसोनम कपूर के इस सिंपल ट्रेडिशनल लुक को यह ऐम्बेलिश्ड पोटली बैग कम्पलीट कर रहा है। आप चाहे तो इस तरह के कपड़ों के साथ ऐसा पोटली बैग कैरी कर सकती हैं।

एम्ब्रॉडरीवाली ड्रेस के साथ
करिश्मा कपूर ने सफेद कलर के एम्ब्रॉयडर्ड फ़्लोरलेंथ अपने इस ड्रेस के साथ मैचिंग पोटली बैग कैरी किया है। आप इस तरह की ड्रेस के साथ हल्के रंग के पोटली बैग्स कैरी करें क्योंकि ब्राइट कलर का बैग होने पर सबकी नजर उस पर ही जाएगी।