Home समाचार जम्मू-कश्मीर में है प्रशासन का आतंक: गुलाम नबी आजाद

जम्मू-कश्मीर में है प्रशासन का आतंक: गुलाम नबी आजाद

0

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद अपना कश्मीर दौरा पूरा करके जम्मू पहुंचे।

उन्होंने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि कश्मीर और वहां के लोग जितने निराश और हताश हैं उतने ही जम्मू के लोग भी हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसारउन्होंने कहा कि कि केवल सत्ता पक्ष के 100-200 लोगों को छोड़कर कोई भी अनुच्छेद 370 हटाए जाने से खुश नहीं है। आजाद ने जम्मू में वार्ता के दौरान कहा कि प्रशासन का इतना आतंक मैंने दुनिया में कहीं नहीं देखा है। प्रदेश में लोकतंत्र नाम की कोई भी चीज नहीं है।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि कश्मीर में हालात बद से बदतर हैं। जम्मू-कश्मीर के हालात पर सर्वोच्च न्यायालय में कोई रिपोर्ट देने पर दिल्ली जाकर फैसला लिया जाएगा।

कश्मीर के दौरे के दौरान मुझे स्थानीय प्रशासन ने 10 फीसदी स्थानों पर ही जाने की अनुमति दी। आजाद घाटी के चार दिन के दौरे के बाद मंगलवार को जम्मू पहुंचे थे।