Home मनोरंजन ‘रोमांस के बादशाह’ देवानंद को हुआ था 3 बार इश्क लेकिन…

‘रोमांस के बादशाह’ देवानंद को हुआ था 3 बार इश्क लेकिन…

0

बॉलीवुड के सबसे रोमाटिंक हीरो देवानंद का आज जन्मदिन है, वो अपनी निजी जिंदगी में भी काफी रोमांस प्रिय थे,उन्होंने इस बात जिक्र खुद अपनी जीवनी ‘रोमांसिंग विद लाइफ’ में किया था, शायद इसलिए ही जिंदगी को प्यार की इबादत मानने वाले देव साहब को ‘रोमांस का बादशाह’ कहा जाता था, ऊपर वाले ने उन्हें सुंदर कद-काठी के अलावा नायाब सीरत भी बक्शी थी जिसके चलते लड़कियों का दिल उन पर आ ही जाता था लेकिन देव साहब को भाया वो चेहरा जो उस वक्त के फिल्मी जीवन का सबसे महंगा और खूबसूरत था। देवानंद को अपने जीवन में पहली बार मोहब्बत का एहसास बीते जमाने की सुंदर अभिनेत्री सुरैया ने करवाया था, फिल्म ‘किनारे-किनारे’ की शूटिंग के दौरान दोनों की आंखे चार हुई थी।