देश में शायद पहली बार ऐसा होगा जब कोई पति-पत्नी एक साथ हाई कोर्ट के जज बनेंगे. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने छह जुडिशियल ऑफिसर्स के नाम पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट जज बनने को आगे बढ़ाए हैं. इनमें विवेक पुरी और अर्चना पुरी का नाम भी शामिल हैं.
हाई कोर्ट्स में पहले भी शादीशुदा जोड़े और भाई-बहन जज बने हैं, मगर उनका प्रमोशन अलग-अलग समय में हुआ. विवेक और अर्चना अभी पंजाब सुपीरियर जुडिशियल सर्विस ऑफिसर्स हैं. विवेक मोहाली में डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज के रूप में तैनात हैं. वहीं अर्चना स्टेट ट्रांसपोर्ट अपलेट ट्रिब्यूनल और फूड सेफ्टी अपलेट ट्रिब्यूनल की प्रिसाइडिंग ऑफिसर हैं.
सभी छह जजों की नियुक्ति कंफर्म होने के बाद, हाई कोर्ट में जजों की संख्या 53 हो जाएगी.
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जुलाई में पांच एडवोकेट्स- जेएस पुरी, सुवीर सहगल, गिरीश अग्निहोत्री, कमल सहगल और अल्का सरीन को हाई कोर्ट जज बनाने की सिफारिश की थी. केंद्र सरकार के पास वह प्रस्ताव भी पेंडिंग पड़ा है. अगर इनके नाम भी क्लियर कर दिए जाते हैं तो पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में 58 जज हो जाएंगे.