Home मनोरंजन 44 साल बाद ऐसी दिखती हैं फिल्म शोले की पानी की टंकी,...

44 साल बाद ऐसी दिखती हैं फिल्म शोले की पानी की टंकी, रामगढ़ देखकर हैरान रह जाओगे

0

फिल्म को अपने देखा हॉग आपको फिल्म में फिल्माया गया पानी की टंकी वाला सीन आपको याद ही होगा. जिस पानी की टंकी पर धर्मेंद्र शराब पीकर चढ़ जाते हैं. और बाद में वह मौसी से बसंती यानी की हेमा का था मांगते हैं. अगर वह ऐसा नहीं कराती तो वह पानी की टंकी से कूदकर अपनी जान देनी की बात कहते हैं. लेकिन बाद में मौसी उनकी बात मान लेती हैं.

लेकिन क्या आपको पता हैं की, फिल्म दिखाई गई वह पानी की टंकी आज कैसी दिखती हैं. तो यहां दी गई तस्वीर में देख सकते हो की, पानी की टंकी अजा बदल दिया गया हैं. उसी जगह पर आज पक्की पानी की टंकी को बना दिया गया हैं.

आपको बता दे की, जिस गांव में फिल्म की शूटिंग हुई थी उस गांव का नाम पहले रामगढ़ हुआ करता था पर अब इस नाम को बदलकर गांव का नाम रामनगरम रखा गया हैं. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि गांव में काफी बदलाव भी कर दिए गए गए हैं. साथ ही आज पूरा इलाका एक टूरिज्म स्पॉट बन गया हैं.

जहां सालाना हजारों लोग इस जगह को देखने के लिए आते हैं. और खूब एन्जॉय करने के साथ साथ फोटोग्राफी भी करते हैं. अगर आपको जाना हो तो बेंगलुरु से ट्रेन से आप रामनगरम आसानी से जा सकते हो. साथ ही रामनगरम रेलवे स्टेशन पर उतरते ही आपको फिल्म शोले के दर्शन होंगे. जहां अजा पक्की सडकों के