Home मनोरंजन राखी सावंत ने पहली बार शेयर की पति की तस्वीर, लेकिन एक...

राखी सावंत ने पहली बार शेयर की पति की तस्वीर, लेकिन एक ट्विस्ट के साथ

0

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन यानी राखी सावंत आए दिन किसी ना किसी कारनामे के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं. बीते काफी दिनों से वो अपनी सीक्रेट शादी और अपने अनदेखे पति को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. वहीं, इसी बीच उनके तलाक से लेकर प्रेग्नेंसी तक हर तरह की अफवाहें उड़ चुकी हैं. हालांकि, अब राखी सावंत ने खुद वीडियो शेयर करके कह दिया है कि वो अपने पति के पास यूके पहुंच चुकी हैं. इस वीडियो के बाद उन्होंने हाल ही में एक बार फिर नया कारनामा कर दिया है. राखी सावंत ने पहली बार अपने पति की फोटो शेयर की है, लेकिन इसमें भी एक ट्विस्ट है.

दरअसल, राखी सावंत ने जब से शादी की है उनके पति की एक भी तस्वीर सामने नहीं आई है. राखी ने अपनी शादी खबर खुद कंफर्म करते हुए बताया था कि उनके पति को मीडिया और कैमरे को बिल्कुल पसंद नहीं है, जिसके चलते वो सामने नहीं आना चाहते. राखी ने जब काफी समय तक पति के साथ कोई भी तस्वीर शेयर नहीं की तो सोशल मीडिया पर लोग कहने लगे कि राखी की शादी हुई ही नहीं है. वहीं, ऐसी बातों का जवाब देने के लिए हाल ही में राखी ने एक अजीबो-गरीब वीडियो शेयर किया है. यहां देखें ये वीडियो-



इस वीडियो के साथ राखी ने 9 व्यक्तियों की तस्वीरें शेयर की हैं और राखी ने अपने फॉलोवर्स से कहा है कि वो इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाए कि उनके पति की तस्वीर कौन सी है. वहीं राखी के इस पोस्ट पर लोग जवाब देते भी दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, अभी तक खुद राखी ने नहीं बताया कि उनके पति की तस्वीर कौन सी है लेकिन उन्होंने ये जरूर कहा है कि इन 9 में से एक तस्वीर उनके पति की है.

राखी ने कुछ समय पहले ही मीडिया से बातचीत में खुलासा किया था कि उन्होंने 28 जुलाई को मुंबई के जे डब्ल्यू मैरियट में एनआरआई रितेश से शादी कर ली है. जिसके बाद से ही राखी अपने सोशल एकाउंट और कई इंटरव्यूज में भी अपने पति का जिक्र करती दिखाई दी हैं लेकिन अब तक उनका चेहरा नहीं दिखाया है. बीते दिनों ऐसी खबरें भी आई थीं कि राखी अपने पति के साथ ‘बिग बॉस’ सीजन 13 में एंट्री कर सकती हैं.