Home समाचार माइंड रॉक्स: नुसरत बोलीं- बंगाल में अभी ‘ऑफ दीदी, बाय दीदी, फॉर...

माइंड रॉक्स: नुसरत बोलीं- बंगाल में अभी ‘ऑफ दीदी, बाय दीदी, फॉर दीदी’

0

नुसरत जहां ने राजनीति के मौजूदा परिदृश्य पर अपने विचार युवाओं से साझा किए. नुसरत ने कहा कि हालांकि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पश्चिम बंगाल में पिछले चुनाव के मुकाबले अच्छी कामयाबी मिली, लेकिन बंगाल में अभी भी ममता दीदी का जलवा कायम है.

सीएम ममता बनर्जी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि बंगाल के लोग अभी भी दीदी के साथ हैं, दीदी के लिए हैं और दीदी के साथ रहेंगे. नुसरत ने कहा कि बंगाल के लोग ममता बनर्जी से बेहद प्यार करते हैं और आगे भी करते रहेंगे.

कार्यक्रम के शुरुआत में नुसरत जहां से जब पूछा गया कि क्या वे मौजूदा भारत को एकजुट या बंटा हुआ देखती हैं. इस सवाल के जवाब में नुसरत ने कहा कि उनकी पार्टी नहीं सोचती है कि आज का भारत बंटा हुआ है. नुसरत ने कहा कि जब उनकी पार्टी की या उनके सीएम की बात होती है तो वे उन चीजों पर लगाम लगाने की कोशिश करती हैं जो हो सकता है कि दूसरों को उतना पसंद न आए.

नुसरत जहां ने कहा कि आज भारत जितना एकजुट है शायद पहले कभी नहीं रहा है. नुसरत जहां ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाना एक बड़ा कदम था, हालांकि उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार को लोगों की आपत्तियों और परेशानियों को भी सुनना चाहिए.

नुसरत ने कहा कि उन्होंने अभी एक्टिंग नहीं छोड़ी है. वे गवर्निंग और प्रशासन में योगदान देना चाहती हैं इसलिए राजनीति में आईं. उन्होंने कहा कि राजनीति में रहने से आपको काम करने का बड़ा प्लेफॉर्म मिलता है.

बता दें कि इंडिया टुडे के बेहद लोकप्रिय कार्यक्रम इंडिया टुडे माइंड रॉक्स कार्यक्रम दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया गया है. यहां बॉलीवुड, राजनीति, सोशल मीडिया और क्रिकेट से जुड़ी हस्तियां शामिल हो रही हैं. ये माइंडरॉक्स का 18वां संस्करण है. इस कार्यक्रम में समाज पर असर डालने वाली ये हस्तियां युवाओं से संवाद कर रही है.