Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें चुनाव से पहले मुंबई महाराष्ट्र में 1 करोड़ कैश बरामद, हिरासत में...

चुनाव से पहले मुंबई महाराष्ट्र में 1 करोड़ कैश बरामद, हिरासत में 8 लोग…

0
  • मुंबई में चुनाव से पहले पैसों की हेराफेरी
  • कार से बरामद हुए 1 करोड़ रुपये कैश
  • पुलिस की हिरासत में 8 लोग, पूछताछ जारी

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही पैसों की हेराफेरी शुरू हो गई है. कहीं पैसे भेजे जा रहे हैं तो कहीं से पैसे मंगवाए जा रहे हैं. ऐसे में मुंबई पुलिस बिल्कुल चौकन्नी हो गई है. शुक्रवार (27 सितंबर) देर रात समता नगर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक सफेद टाटा कार के ड्राइवर सहित 8 लोगों के पास से नोटों से भरा बैग बरामद किया. इस बैग से पुलिस ने 1 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है.

पुलिस के मुताबिक, समता नगर पुलिस को एक सफेद कार से पैसे आने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर समता नगर पुलिस वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे ग्रोवेल मॉल के पास नाकाबंदी कर कार का इंतजार करती रही.

दो बैग से 1 करोड़ कैश बरामद

पुलिस के मुताबिक, 27 सितंबर की रात करीब साढ़े 11 बजे वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर साउथ मुंबई- गुजरात रूट पर सफेद टाटा हेक्सा कार (नंबर- MH 07 AH 4050) को पुलिस ने ग्रोवेल मॉल के सामने हाईवे पर रुकवाया, जिसमें ड्राइवर सहित 8 लोग थे. इनके पास से दो हजार और पांच सौ रुपये के नोटों से भरे दो बैग मिले, जिसमें से करीब एक करोड़ कैश बरामद किया गया.

पकड़े गए लोगों से पूछताछ जारी

देर रात होने की वजह से पुलिस ने इनकम टैक्स आयुक्त और चुनाव अधिकारी को इसकी जानकारी दी. इसके बाद आयकर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर आगे की जांच में जुट गए हैं. फिलहाल रुपयों से भरा बैग और आरोपी समता नगर पुलिस की गिरफ्त में हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है.