Home मनोरंजन चलती बाइक पर सवार थे इतने लोग, आप सोच भी नहीं सकते,

चलती बाइक पर सवार थे इतने लोग, आप सोच भी नहीं सकते,

0

क्या आप बता सकते हैं कि एक मोटरसाइकिल पर कितने लोग बैठ सकते हैं? आपका सीधा सा जवाब होगा कि मैक्सिमम तीन लोग बैठ सकते हैं। मगर एक शख्स ने अपनी मोटरसाइकिल पर इतने लोगों को बैठाया है कि आप देखकर हैरान रह जाएंगे। सोशल मीडिया पर चलती मोटरसाइकिल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर न सिर्फ कुल सात लोग सवार हैं, बल्कि उसी बाइक पर सामान भी लदे पड़े हैं।

इस विचित्र करतब का एक वीडियो रिकॉर्ड किया गया और बाद में ट्विटर पर शेयर किया गया। 29 अगस्त को ट्वीट किए गए इस वीडियो पर काफी रिएक्शन्स आ रहे हैं। यह वीडियो अपने आप में इतना अनोखा और हैरान करने वाला है कि इसे करीब 21,000 से अधिक बार देखा जा चुका है।

आप भी देखकर सकते में आ जाएंगे और माथा खुजलाने लगेंगे कि आखिर इतने सारे लोग एक ही मोटरसाइकिल पर कैसे आ सकते हैं और वो भी इतने सारे सामानों के साथ। इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान हो रहा है। हालांकि, कुछ लोगों ने इस घटना की निंदा भी की है और इसे खतरनाक बताया है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स बाइक चला रहा है और उस पर उसके साथ महिला और बच्चों को मिलाकर कुल 7 लोग किसी तरह बैठे नजर आ रहे हैं। हैरान करने वाली बात है कि इस बाइक पर न सिर्फ बहुत सारे सामान हैं, बल्कि दो कुत्तों को भी किसी तरह मैनेज करके बैठाया गया है।