Home समाचार जम्‍मू कश्‍मीर: इंटरनेशनल बॉर्डर से गायब BSF जवान, गश्‍त के दौरान लापता…

जम्‍मू कश्‍मीर: इंटरनेशनल बॉर्डर से गायब BSF जवान, गश्‍त के दौरान लापता…

0

 जम्‍मू कश्‍मीर में इंटरनेशनल बॉर्डर (आईबी) से बीएसएफ का एक जवान लापता हो गया है। जम्‍मू के आरएस पुरा में अरनिया सेक्‍टर से इस जवान के लापता होने की खबरें हैं। बीएसएफ की ओर से इस घटना पर एक बयान भी जारी किया गया है। बीएसएफ की ओर से बताया गया है कि जवान अरिनया सेक्‍टर में पेट्रोलिंग ड्यूटी पर था, उसी समय यह लापता हुआ। फिलहाल इस घटना में और ज्‍यादा जानकारी का इंतजार है।

शनिवार को जम्‍मू कश्‍मीर में दो अलग-अलग एनकाउंटर्स में छह आतंकी मारे गए हैं। वहीं, एक जवान भी शहीद हुआ और दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि मारे गए आतंकी हिजबुल मुजाहिद्दीन संगठन के हैं और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है।