Home मनोरंजन ‘हाउसफुल’ के सभी कलाकारों के साथ फिल्म बनाना चाहते हैं अक्षय…

‘हाउसफुल’ के सभी कलाकारों के साथ फिल्म बनाना चाहते हैं अक्षय…

0

‘हाउसफुल 4’ की रिलीज की तैयारी कर रहे अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि वे इस फ्रेंचाइजी के पिछले हिस्सों के सभी प्रमुख कलाकारों के साथ एक फिल्म बनाना चाहते हैं। बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कृति सेनन, पूजा हेगड़े, कृति खरबंदा और चंकी पांडे के अलावा फिल्म के निर्देशक फरहाद सामजी और निर्माता साजिद नाडियाडवाला के साथ मुंबई में शुक्रवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए अक्षय ने कहा, “नाडियाड और मैं सोच रहे थे कि हमें एक ऐसी फिल्म बनानी चाहिए, जिसमें हम सभी कलाकारों (‘हाउसफुल’ फिल्म के कलाकार ) को एक साथ लाएं। मेरा मानना है कि यह हमारे वर्जन का ‘एवेंजर्स’ होगा, लेकिन ये कॉमेडी ‘एवेंजर्स’ होगा।”

‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी फिल्म में दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, असिन और अर्जुन रामपाल जैसे कलाकार नजर आ चुके हैं। हालांकि अक्षय के अलावा रितेश देशमुख और चंकी पांडे इस फ्रेंचाइजी के हर सीरीज में शामिल रहे हैं।

अक्षय ने आगे कहा, “वे (सभी कलाकार) हमेशा ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहेंगे। हम हमेशा उनके बारे में सोचते हैं और बात करते हैं।”