Home समाचार ये हैं सबसे खूबसूरत महिला साध्वी, टॉप 20 इंडियन आइकॉन में हैं...

ये हैं सबसे खूबसूरत महिला साध्वी, टॉप 20 इंडियन आइकॉन में हैं शामिल

0

आजकल सोशल मीडिया से कोई भी अछूता नहीं है, सोशल मीडिया ने साधु बाबाओं को भी अपनी गिरफ़्त में ले लिया है। आज हम आपको एक ऐसी ही साध्वी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सोशल मीडिया की महारानी कहा जाता है। जिनकी खूबसूरती के चर्चे आपको पूरी सोशल मीडिया पर मिल जायेंगे।

यह साध्वीसोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है इस साध्वी का नाम है स्वामी अनादि सरस्वती। यह राजस्थान के अजमेर की रहने वाली हैं और इन्होनें समाजशात्र से एमए किया है और उसके बाद अध्यात्म का मार्ग चुना।

आज वह देशभर में कथा करती हैं। ये केवल कथावाचक ही नहीं हैं बल्कि कई इंस्टिट्यूट और कंपनियों के कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी देती हैं। उनके प्रवचन में धार्मिक बातों के साथ मॉर्डन ज्ञान व विज्ञान की बातें भी शामिल रहती हैं।