Home मनोरंजन 2 अक्टूबर को एक साथ चार फिल्में रिलीज, कौन करेंगा बॉक्स ऑफिस...

2 अक्टूबर को एक साथ चार फिल्में रिलीज, कौन करेंगा बॉक्स ऑफिस पर राज

0

2 अक्टूबर यानी बुधवार के दिन बॉक्स आफिस पर एक दो नहीं बल्कि कुल चार फिल्मों का बॉक्स आफिस पर क्लैश होने वाला है। क्लैश होना आजकल एक आम बात हो गई हैं। आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक साल में करीब 350 फिल्में बनती हैं तो ऐसे में फिल्मों का क्लैश होना कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन ये क्लैश तब ज्यादा मायने रखती है जब किसी बड़े स्टार की फिल्में एक साथ एक ही दिन​ रिलीज होती है। ऐसा ही कुछ नजारा बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्मों को लेकर होने वाला है। 2 अक्टूबर को वॉर, जोकर, सेरा नरसिम्‍हा रेड्डी और गुमनामी रिलीज होने वाली है। इसी दिन चार फिल्में रिलीज होने से मेकर्स को कलेक्‍शन कम होने की चिंता सता रही है।

2 अक्‍टूबर को गांधी जयंती के मौके पर नेशनल हॉलीडे की छुट्टी को कैश कराने के इरादे से फिल्‍मों को पर्दे पर उतारने वाले मेकर्स की चिंता बढ़ गई है। क्‍योंकि इस दिन बॉलीवुड की की तीन और हॉलीवुड की एक फिल्‍म पर्दे पर आ रही है। इन सभी फिल्‍मों का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इनके ट्रेलर्स को खूब व्‍यूज मिले हैं। ऐसे में मेकर्स अपना बिजनेस प्रभावित होने को लेकर परेशान हैं।

दिग्गजों की जोड़ी
एक तरफ अमिताभ बच्‍चन और चिंरजीवी की जोड़ी है। इन दो दिग्गजों को एक साथ देखने के लिए दर्शक काफी ज्यादा उत्साहित हैं। ये पहला मौका है जब दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं। हालांकि फिल्म में अमिताभ बच्चन का किरदार बेहद छोटा हैं।

टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन की जोड़ी
वहीं इस जोड़ी को भी देखने के लिए दर्शक परदे पर उत्साहित हैं। दोनों को फिल्म वॉर में आप देखने वाले हैं। इस टकराव को लेकर टाइगर श्रॉफ ने कहा कि, यह एक बाजार है और कोई भी व्‍यापार कर सकता है।

गुमनामी
इसके अलावा बंगाली फिल्‍मों के मशहूर निर्देशक श्रीजित मुखर्जी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर केंद्रित फिल्‍म ‘गुमनामी’ लेकर आ रहे हैं। हालांकि अब ये देखना है कि इन चारों फिल्मों में से कौन बॉक्स आफिस पर राज करने वाला है।