Home समाचार जियो फोन सिर्फ 699 रुपए में, दिवाली के लिए है ये खास...

जियो फोन सिर्फ 699 रुपए में, दिवाली के लिए है ये खास ऑफर

0

जियो दिवाली पर एक खास ऑफर लेकर आया है। जियो ‘जियोफोन दिवाली 2019 ऑफर’ के तहत त्योहारी सीजन में जियोफोन को 699 रुपए में उपलब्ध रहेगा। इसकी कीमत फिलहात 1500 रुपए है, ऐसे में ऑफर के तहत फोन आधे से भी कम कीमत में मिलेगा। यह ऑफर 4 अक्टूबर से शुरू होगा। खास बात ये है कि इसमें पुराने फोन को एक्सचेंज करने जैसी कोई शर्त भी नहीं है। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को 700 रुपए के डेटा बेनिफिट का ऑफर भी दे रही है।

जियो फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ ड्यूल-कोर प्रोसेसर और 512 एमबी रैम है। इसमें 2.4 इंच डिस्प्ले व 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में 2000 एमएएच बैटरी है और वाई-फाई सपॉर्ट करता है। यह फोन फेसबुक, यूट्यूब और वॉट्सऐप जैसे ऐप्स सपॉर्ट करता है।

जियो फोन 22 भारतीय भाषाओं के सपॉर्ट के साथ आता है। इसमें गूगल असिस्टेंट सपॉर्ट भी दिया गया है। हैंडसेट और टीवी को एक केबल से कनेक्ट कर कॉन्टेन्ट को टीवी पर मिरर किया जा सकता है। जियो फोन में जियो सिनेमा, जियो म्यूज़िक, जियो टीवी और जियोएक्सप्रेसन्यूज ऐप इंस्टॉल आते हैं। जियो का ये फोन जुलाई 2017 में लॉन्च किया गया था। उस समय इसकी कीमत 1500 रुपए थी।