Home समाचार पत्नी साथ नहीं चली तो सास-ससुर पर हमला, ससुर की मौत, सास...

पत्नी साथ नहीं चली तो सास-ससुर पर हमला, ससुर की मौत, सास गंभीर

0

एक जवांई को पत्नी का घर साथ नहीं चलना इतना नागवार गुजरा कि उसने बुधवार को सास-ससुर पर चाकू से हमला बोल दिया। इस हमले में ससुर की मौके पर ही मौत हो गई और सास की हालत गंभीर बनी हुई है।

मामला उदयपुर जिले के जनजाति बहुल परसाद थाना क्षेत्र का है। यहां की खरबर ग्राम पंचायत के सदातफला में आरोपित अपनी पत्नी को लेने आया था। पत्नी ने साथ जाने से इनकार किया तो उसने सास-ससुर पर चाकू से हमला किया। इस हमले में ससुर भीमा मीणा पुत्र सवजी मीणा (50) की मोके पर ही मौत हो गई। सास प्यारी पत्नी भीमा मीणा गंभीर घायल हो गई।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल प्यारी को उदयपुर एमबी हॉस्पिटल रेफर किया। मृतक का शव परसाद अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। आरोपित मांगीलाल पुत्र थानजी मीणा निवासी डाकनकोटड़ा उदयपुर वारदात के बाद फरार हो गया, पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।