Home समाचार अभिजीत भट्टाचार्य: सलमान ने हमारे देश के एक उभरते सिंगर का गाना...

अभिजीत भट्टाचार्य: सलमान ने हमारे देश के एक उभरते सिंगर का गाना एक पाकिस्तानी से डब कराया

0

सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने हाल ही में अभिनेता सलमान खान पर अपना गुस्सा दिखाया है। उन्होंने सफाईगिरी अवॉर्ड्स 2019 इवेंट पर सलमान खान पर निशाना साधा। उन्होंने सलमान खान के अरिजीत सिंह को रिप्लेस कर पाकिस्तानी सिंगर को काम देने की आलोचना की। आपको बता दें कि इससे पहले भी अभिजीत भट्टाचार्य ने सलमान पर पाकिस्तानी सिंगर्स के साथ काम करने पर सवाल उठाया था।

अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा कि, सबसे गंदगी ये हुई कि सलमान खान ने हमारे देश के एक उभरते सिंगर का गाना एक पाकिस्तानी से डब करा दिया। सिर्फ उस सिंगर का गाना ही नहीं सोनू निगम का गाना भी। सोनू निगम को फतवा जारी किया गया, तब उनके साथ खड़ा बस मैं हुआ।

‘पाकिस्तान में अपनी टैरिटरी और फिल्मों का बिजनेस बनाने के लिए वे ऐसा करते हैं। बताना चाहते हैं कि देखो मैंने अरिजीत का गाना, सोनू निगम का गाना पाकिस्तानी से डब करा दिया। हिम्मत है तो एक बार मुझसे गाना गवाओ और मेरा गाना डब करके दिखाओ किसी पाकिस्तानी से। जब सिंगर से पूछा गया कि, वे ऐसा होने पर वो क्या करेंगे? जवाब में अभिजीत ने कहा कि, मैं फिर से एक कुल्हाड़ी लाऊंगा और अपने पैर पर मार दूंगा।’

सिंगर ने कहा कि, पाकिस्तानियों से मुझे दिक्कत नहीं है। वे तो बहुत अच्छे होते हैं, उनसे हमें देशभक्ति सीखनी चाहिए। वे भारत में खाते हैं और कमाकर पाकिस्तान ले जाते हैं। वहीं हमारे यहां करण जौहर, भट्ट में भी है। इंडिया में खाते हैं और पाकिस्तान का राग अलापते हैं। दोनों में कोई फर्क नहीं है, मैंने पाकिस्तान के किसी भी आर्टिस्ट का नाम नहीं लेता हूं।