Home समाचार रेल यात्रियों को बड़ा तोहफा! ट्रेन में मिलेगा ‘व्रत का खाना’, जानिए...

रेल यात्रियों को बड़ा तोहफा! ट्रेन में मिलेगा ‘व्रत का खाना’, जानिए कैसे और किन स्टेशन पर मिलेगी ये सुविधा

0

इस त्योहारी सीजन में भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने एक नई शुरुआत की है. नवरात्रि (Navratri) के मौके पर रेलवे नौ दिनों तक यात्रियों को व्रत का खाना मुहैया कराएगा. इस से व्रत के दौरान यात्रियों को खाने की दिक्कत नहीं होगी. रेलवे व्रत करने वाले यात्रियों के लिए सात्विक मेन्‍यू (Vrat Meals) का इंतजाम करेगा. रेलवे 29 सितंबर से 7 अक्‍टूबर तक इच्‍छुक यात्रियों को व्रत वाला खाना मुहैया करा रहा है. इस मेन्‍यू से आप अपनी पसंद के हिसाब से चीजें ऑर्डर कर सकते हैं.

कैसे आर्डर कर सकते हैं व्रत वाला खाना: व्रत रख रहे लोग ट्रेन में अपनी यात्रा के दौरान ई-केटरिंग और फूड ऑन ट्रैक (Food on Track) मोबाइल ऐप के जरिए भी खाना प्री-ऑर्डर भी कर सकते हैं. व्रत वाला खाना ऑर्डर कर सकते हैं. IRCTC ने अपने बयान में कहा है कि नवरात्रि का खाना रेलवे के चुनिंदा स्‍टेशनों पर चयनित रेस्‍टोरेंट के जरिए मुहैया कराया जाएगा.

रेलवे के बयान के मुताबिक इस सर्विस को लेने के लिए यात्रियों को वैध पीएनआर नंबर (PNR Number) से अपनी यात्रा के तय समय से कम से कम दो घंटे पहले खाना बुक कराना होगा. यात्री अपनी सुविधानुसार पहले या ऑर्डर मिलने के बाद पेमेंट कर सकते हैं.

View image on Twitter

इन स्टेशनों पर मिलेगा व्रत का खाना
जिन स्‍टेशनों पर नवरात्रि का खाना मिलेगा उनमें कानपुर सेंट्रल, जबलपुर, रतलाम, जयपुर, बीना, पटना, राजेंद्र नगर, हजरत निजामुद्दीन, अंबाला कैंट, झांसी, औरंगाबाद, अकोला, इतारसी, वसई रोड, वापी, कल्‍याण, बोरिवली, दुर्ग, दौंड, ग्‍वालियर, मथुरा, नागपुर, भोपाल, उज्‍जैन और अहमदनगर शामिल हैं.

व्रत के मेन्यू में होंगी ये चीजें शामिल
व्रत मेन्‍यू में साबूदाना, सेंधा नमक, कुट्टू का आटा, साबूदाना खिचड़ी, सूखे मखाने, साबूदाना मूंगफली नमकीन, आलू की टिक्‍की, नवरात्रि थाली, जीरा आलू, फ्रेंच फ्राइज़, साबूदाना वड़ा, फलहारी चूड़ा, फलहारी थाली, मलाई बर्फी, रसमलाई, मिल्‍क केक, लस्‍सी, दही और लस्‍सी जैसी चीजें शामिल हैं.