Home मनोरंजन ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ में कुछ ऐसे नजर आएंगे अक्षय कुमार, शेयर किया लुक

‘लक्ष्मी बॉम्ब’ में कुछ ऐसे नजर आएंगे अक्षय कुमार, शेयर किया लुक

0

अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ में एक महिला के किरदार में नजर आएंगे। गुरुवार को इस फिल्म में अक्षय के लुक की तस्वीर शेयर की गई है। अक्षय ने भी ट्वीट पर फिल्म में अपना लुक शेयर किया है। तस्‍वीर में अक्षय कुमार महिला के कपड़ों में मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने खड़े नजर आ रहे हैं। यह फिल्म एक हॉरर कॉमेडी है।अक्षय ने कही ये बात
अक्षय कुमार ने कही ये बात

फिल्म में अपने लुक की तस्‍वीर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा, ‘नवरात्रि का संबंध अपने भीतर की शक्ति और अपनी अपार क्षमताओं का उत्‍सव मनाना है। इस पवित्र मौके पर मैं लक्ष्‍मी के तौर पर अपना लुक शेयर कर रहा हूं. एक ऐसा किरदार जिसके लिए मैं उत्‍साहित भी हूं और नर्वस भी.. लेकिन जीवन वहां शुरू होता है जहां आपकी आरामदायक जिंदगी खत्‍म होती है.. है न.. ?’

साउथ की ‘कंचना’ का हिंदी रीमेक है फिल्म

लक्ष्मी बॉम्ब साउथ की फिल्‍म ‘कंचना’ की हिंदी रीमेक है। ये फिल्म साउथ में काफी पसंद की गई थी। लक्ष्मी बॉम्ब का निर्देशन ‘कंचना’ में एक्टिंग करने वाले और ‘कंचना 2’ को डायरेक्ट करने वाले राघव लॉरेंस कर रहे हैं। फिल्‍म में अक्षय के साथ एक्‍ट्रेस कियारा आडवाणी नजर आएंगी। यह फिल्‍म अगले साल जून में रिलीज होगी।

हाउसफुल 4 में दिखेंगे अक्षय

अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। यह फिल्म इस साल 26 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। हाउसफुल 4 में अक्षय कुमार के साथ बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कृति सेनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े जैसे स्टार्स भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।