Home समाचार वायु सेना दिवस परेड में शामिल होगा अपाचे और चिनूक, सूर्य किरण... समाचार वायु सेना दिवस परेड में शामिल होगा अपाचे और चिनूक, सूर्य किरण टीम का भी दिखेगा जलवा… By ME24.NEWS - October 4, 2019 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp आठ अक्तूबर को मनाए जानेवाले वायुसेना दिवस पर इस बार अपाचे एटैक चॉपर और चिनूक हेवी लिफ्ट हेलिकॉप्टर भी परेड में शामिल होंगे। विंग कमांडर सुशील ने कहा कि पहली बार ये दोनों विमान वायुसेना परेड में शामिल होंगे।