Home समाचार इस मंदिर में आशिक़ी का भूत उतरवाने दूर-दूर से आते हैं लोग

इस मंदिर में आशिक़ी का भूत उतरवाने दूर-दूर से आते हैं लोग

0

सहारनपुर में स्थित हनुमान मंदिर में लोग सिर से आशिकी का भूत उतारने आते हैं। सुनने में भले ही यह अजीबोगरीब लगे, लेकिन यह सच है। यह सिलसिला कब से चल रहा है। इस बारे में प्रमाणिक जानकारी नहीं मिलती लेकिन दूर-दूर से यहां लोग आते हैं और ब्रेकअप, प्रेम प्रसंग, और आशिकी जैसे समस्याओं से निजात पाते हैं।

एक हिंदी वेबसाइट की खबर के मुताबिक मंदिर में हर मंगलवार और शनिवार को एक विशेष पूजा होती है, जिसके बाद मंदिर के पुजारी ‘प्यार में पागल’ हुए युवकों और उनके परिजनों को कुछ उपाय बताते हैं। मान्यता है कि पुजारी के बताए उपाय से आशिकों के सिर से प्यार का भूत उतर जाता है।

बताया जाता है कि मंदिर में माता-पिता अपने बच्‍चों के सिर से आशि‍की का भूत उतारने के लिए लेकर आते हैं। अन्य प्रकार की परेशानियों से परेशान लोग भी यहां आकर माथा टेकते हैं और उनकी सभी समस्‍याएं दूर हो जाती हैं।