Home समाचार हर्षवर्धन : दीपावली पर मार्केट में मिलेंगे ग्रीन पटाखे, कीमत भी नहीं...

हर्षवर्धन : दीपावली पर मार्केट में मिलेंगे ग्रीन पटाखे, कीमत भी नहीं होगी ज्यादा…

0

खुशियों का त्योहार दीपावली नजदीक है। यह त्योहार पांच दिनों तक चलने वाला सबसे बड़ा पर्व होता है। मां लक्ष्मी की पूजा, मिठाइयों, दीपकों से जगमग घर के साथ हम सब आतिशबाजी का भरपूर आनंद तो ले लेते हैं लेकिन उसके बाद जो प्रदूषण होता है, उसकी तरफ ध्यान नहीं देते हैं।

दिल्ली- एनसीआर समेत कई शहरों में पटाखों की वजह से दीपावली के मौके पर वायु प्रदूषण काफी बढ़ जाता है। इसके चलते लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है।

दिल्ली- एनसीआर में पाबंदी के बावजूद भी दिल्ली में प्रदूषण को पूरी तरह से रोकने में कामयाबी नहीं मिल रही है। प्रदूषण पर रोकथाम करने के लिए इस दीपावली मार्केट में ग्रीन पटाखे उपलब्ध होंगे। इन पटाखों की कीमत भी कम रखी जाएगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शनिवार को घोषणा की कि दीपावली के लिए ग्रीन पटाखे अब मार्केट में उपलब्ध होंगे। इनसे 30 प्रतिशत तक कम प्रदूषण होता है और ये सस्ते भी होते हैं। उन्होंने कहा कि मार्केट में फेक ग्रीन पटाखे न बेचे जायें और इसके लिए भी कदम उठाए जायेंगे।