Home समाचार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने जताई असम NRC पर चिंता, PM मोदी ने...

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने जताई असम NRC पर चिंता, PM मोदी ने दिया ऐसा जवाब

0

भारत की यात्रा पर आई बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने असम NRC पर चिंता जताई है। हालांकि प्रधानमंत्री मंत्री ने उनको इसका जवाब देते हुए कहा है कि उन्हें इस पर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं, क्योंकि यह हमारा आंतरिक मामला है तथा इसका क्रियान्वयन भारत के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत किया गया है। भारत और बांग्लादेश के बीच नई दिल्ली में कई समझौते किए गए हैं।

इसी के साथ ही भारत की ओर से बांग्लादेश को आश्वसत किया गया है कि एनआरसी से उनके द्विपक्षी रिस्तों पर किसी तरह का असर नहीं पड़ेगा। इससे पहले भी अपने अपने अमेरिका दौरे के वक्त भी मोदी ने न्यूयॉर्क में शेख हसीना को आश्वस्त किया था।

हालांकि द्विपीक्ष बातचीत के दौरान दोनों मोदी तथा हसीना ने मिलकर तीन द्विपक्षीय समझौते किए जिसमें बांग्लादेश से त्रिपुरा में LPG का आयात वाला समझौता भी शामिल था। इसके साथ ही उन्होंने ढाका में स्थित रामकृष्ण मिशन में एक विवेकानंद भवन का उद्घाटन करने के साथ ही खुलना में एक स्किल डेवलपमेंट सेंटर का भी अनावरण किया।