Home मनोरंजन टीना दत्ता को है नए साथी की तलाश, जानें क्या बोलीं एक्ट्रेस

टीना दत्ता को है नए साथी की तलाश, जानें क्या बोलीं एक्ट्रेस

0

टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता इस साल तब सुर्खियों में रहीं, जब उन्होंने इंडस्ट्री के बाहर के एक व्यक्ति के साथ पांच साल तक अपने बुरे रिश्ते में रहने के बारे में चुप्पी तोड़ी। अपने निजी जीवन के बारे में खुलकर बात करने के बाद सीरियल ‘उतरन’ की अभिनेत्री एक नए रिश्ते के लिए तैयार हैं और एक अच्छे जीवनसाथी की तलाश कर रही हैं, लेकिन वह नहीं चाहतीं कि उनका जीवनसाथी इस इंडस्ट्री का हो।

वह कहती हैं, ‘मैंने अब अपने जीवन के बारे में गहराई से सोचने का फैसला किया है। मैं अब शादी करना चाहती हूं, लेकिन अभी तक मुझे कोई ऐसा व्यक्ति नहीं मिला है, जिसकी मुझे तलाश है। मैं एक बुरे रिश्ते से बाहर निकली हूं और एक अच्छे इंसान के साथ जीवन गुजारना चाहती हूं, लेकिन मैं नहीं चाहती कि वह इंसान इस इंडस्ट्री का हिस्सा हो।’

जब उनसे पूछा गया कि वह अपने साथी में किस प्रकार के गुणों की तलाश कर रही हैं, इस पर टीना ने कहा, ‘मैं चाहती हूं कि मेरा जीवनसाथी मेरे प्रति वफादार हो। लोगों का सम्मान करे और एक अच्छा इंसान हो।’

टीना का कहना था कि वह एक कठिन समय से निकली हैं और उस रिश्ते से उबर रही हैं। बकौल टीना, ‘मुझे याद है कि मैं शूटिंग के दौरान सेट पर भी बहुत दुखी रहती थी और अकसर अपने मेकअप रूम में रोया भी करती थी।’

बता दें कि टीना उन अभिनेत्रियों में से हैं, जिन्होंने खुलकर अपने बुरे रिश्ते के बारे में लोगों को बताया है और उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है कि वह अपने लिए एक स्टैंड ले रही हैं।

टीना कहती हैं, ‘मैं उस लड़के को पूरी तरह से दोष नहीं देती हूं, क्योंकि जब मुझे प्यार हुआ तो मेरी उम्र कम थी। मैं प्यार में इतनी अंधी हो गई थी कि मुझे लगा कि मेरे लिए इस खराब रिश्ते में रहना ही ठीक है। लेकिन अगर कोई आदमी आप पर हाथ उठाता है, तो इसका मतलब है कि वह अच्छा आदमी नहीं है। किसी को भी यह अधिकार नहीं है कि वह आपका अपमान करे और आपकी खुशी को छीन ले।’