Home समाचार SBI ने छठी बार घटाईं ब्याज दरें, कल से सस्ता होगा होम-ऑटो...

SBI ने छठी बार घटाईं ब्याज दरें, कल से सस्ता होगा होम-ऑटो और पर्सनल Loan

0

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक State Bank of India (SBI) ने दिवाली से पहले ग्राहकों को एक और तोहफा दिया है. SBI ने 10 अक्टूबर से MCLR की दरें 0.10 फीसदी तक घटा दी है. अब अगर आप होम, ऑटो और पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. वहीं, आप अगर इन दोनों बैंकों के मौजूदा ग्राहक हैं तो भी आपको घटी दरों का फायदा मिलेगा. आपको बता दें कि 4 अक्टूबर को Reserve Bank of India (RBI) ने ब्याज दरें 0.25 फीसदी घटाने का ऐलान किया. रेपो रेट 0.25 फीसदी घटकर 5.15 फीसदी पर आ गई है.

SBI ने दिया ग्राहकों को दिवाली तोहफा- SBI की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि फेस्टिवल के मौके पर ग्राहकों को ज्यादा फायदा पहुंचाने के लिए बैंक ने सभी अवधि के लिए MCLR दरें 0.10 फीसदी तक घटा दी हैं. अब एक साल के लिए नई MCLR दरें 8.15 फीसदी से घटकर 8.05 फीसदी पर आ गई है. नई दरें 10 अक्टूबर से लागू होंगी. बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष में लगातार छठी बार दरें घटाई हैं.

अब कितनी कम होगी आपकी EMI- RBI के रेपो रेट घटाने के बाद SBI ने MCLR पर आधारित लोन की दरें घटा दी हैं. अब हर महीने EMI 0.10% तक सस्ती हो गई है.

आपको बता दें कि बैंकों द्वारा MCLR बढ़ाए या घटाए जाने का असर नए लोन लेने वालों के अलावा उन ग्राहकों पर भी पड़ता है, जिन्होंने अप्रैल 2016 के बाद लोन लिया हो.